Nachiketa Gurukul Banner
Nachiketa Gurukul

नचिकेता खेल प्रकल्प

“ स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ”

नचिकेता खेल प्रकल्प (Sports Project)

नचिकेता गुरुकुल का विश्वास है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होना चाहिए । एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण तभी संभव है जब उसकी युवा शक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से संतुलित और बौद्धिक रूप से प्रखर हो । इसी दृष्टिकोण से नचिकेता खेल प्रकल्प की शुरुआत की गई है ।

यह प्रकल्प खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, टीम-भावना, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करता है । खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन का एक विद्यालय हैं, जहाँ हार-जीत से आगे बढ़कर सहयोग, संघर्ष और समर्पण की शिक्षा मिलती है ।

मुख्य उद्देश्य और गतिविधियाँ

  • पारंपरिक और आधुनिक खेलों का संवर्धन – वॉलीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अनेक खेलों का आयोजन ।
  • स्पोर्ट्स कैम्प एवं प्रशिक्षण सत्र – विद्यार्थियों के लिए नियमित खेल शिविर और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन ।
  • योजना – राजस्थान के 10 जिलों की 20 तहसीलों में लगभग 200 वॉलीबॉल केंद्र स्थापित, जिससे हजारों युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके । जहां खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए वॉलीबॉल किट्स एवं सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं ।
  • भविष्य की योजना – प्रतिवर्ष खेल महोत्सव/प्रतियोगिताएँ आयोजित करना, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर मिले ।
  • जीवन-कौशल विकास – खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में धैर्य, नेतृत्व, अनुशासन और आत्म-प्रेरणा की प्रवृत्ति का संवर्धन ।

नचिकेता खेलकूद प्रकल्प केवल खेलों तक सीमित नहीं, बल्कि यह युवाओं को संस्कार, नेतृत्व और राष्ट्र सेवा की दिशा में प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है ।

S.No. District Name Total Center Tehsil Name Centers in Tehsil
1Jaipur3Dudu1
Jobner2
Bassi0
2Sikar0Laxmangarh0
3Bikaner1Deshnok1